एटा, सितम्बर 10 -- शासन ने डीपीआरओ को सस्पेंड कर दिया। बुलंदशहर में रहते हुए गोलमाल का आरोप लगाया गया है। कार्रवाई करते हुए निदेशालय से संबद्ध कर दिया है। इससे पहले वह बुलंदशहर में डीपीआरओ के पद पर तैनात थे। इस मामले की जांच मेरठ मंडल के आयुक्त को सौंपी गई है। यहां पर तैनात रहे डीपीआरओ केके चौहान को भी शासन ने सस्पेंड कर दिया था। मंगलवार की रात को उत्तर प्रदेश शासन के पंचायती राज अनुभाग के विशेष सचिव राजेश कुमार त्यागी की ओर से पत्र जारी किया गया। इसमें एटा और बुलंदशहर के जिलाधिकारी को निलंबन की जानकारी दी गई है। आरोप है कि बुलंदशहर में तैनाती के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी प्रीतम सिंह ने अंत्येष्टि स्थल के आवंटन एवं निर्माण में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया गया। क्षेत्र पंचायत निधि से कराए गए कार्यों में गुणवत्ताहीन बताया गया है। बुलंद...