कौशाम्बी, मई 25 -- सिराथू ब्लॉक के सेलरहा पश्चिम में डीपीआरओ की मौजूदगी में नायब तहसीलदार ने रविवार को अंत्येष्टि स्थल के लिए चिह्नित जमीन से अतिक्रमण हटवाया। इसके बाद डीपीआरओ ने अंत्येष्टि स्थल के निर्माण के लिए भूमि पूजन कराया। रविवार को सिराथू ब्लॉक क्षेत्र के सेलरहा पश्चिम गांव में डीपीआरओ ने राजस्व अधिकारी और टीम के साथ चिन्हित भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए अंत्येष्टि स्थल निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। उन्होंने इस दौरान कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार हर ग्राम पंचायत में अंत्येष्टि स्थल निर्माण का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। इसके निर्माण होने से ग्रामीणों को सहूलियत मिलेगी। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी भवेश शुक्ला, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि लवलेश कुमार यादव, ग्राम सचिव उदय प्रताप सिंह, लेखपाल मान सिंह समेत ग्रामीण मौजूद रहे।...