महाराजगंज, दिसम्बर 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। डीएम के निर्देश पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के लिए नामित महिला मेंटरों की सक्रियता के तहत डीपीआरओ श्रेया मिश्रा ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद डीपीआरओ ने विद्यालय की स्थिति से संबंधित आख्या बीएसए को सौंप दी है। डीपीआरओ द्वारा किए गए निरीक्षण में विद्यालय की शैक्षिक व भौतिक व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि छात्राओं को गणित विषय पढ़ाने के लिए शिक्षक की तैनाती नहीं है। विद्यालय में स्मार्ट टीवी लगाया जाना बाकी है। निरीक्षण के समय विद्यालय में कुल 60 छात्राएं उपस्थित पाई गईं। डीपीआरओ ने छात्राओं से संवाद कर उनकी पढ़ाई, भोजन, आवास व अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। सुपरविजन के बाद डीपीआरओ ने विद्यालय...