जौनपुर, मार्च 26 -- बदलापुर(जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। खाते से धनराशि निकालने के बाद भी काम न कराने और षड्यंत्र करके सरकारी धन का गबन किए जाने के आरोप में बदलापुर पुलिस ने जिला पंचायत राज अधिकारी(डीपीआरओ) सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर किया है। मामले में चंदापुर ग्राम पंचायत की प्रधान, वहां के सचिव, जेई, बीडीओ भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, बदलापुर विकास खंड के कूही कला गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जौनपुर के यहां प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि प्राथमिक विद्यालय चंदापुर में बाउंड्री वाल निर्माण में घपलेबाजी की गई। आरोप है कि बाउंड्रीवाल बनाने के लिए बालू, सीमेंट, ईट, पेंट आदि कार्यों पर सरकारी धनराशि एक लाख 97 जार 911 रुपये अक्टूबर 2021 में बिन...