कौशाम्बी, मई 30 -- पंचायती राज विभाग से आर्थिक सहायता के लिए मृतक आश्रितों के 11 आवेदन विभागीय वेबसाइट पर लम्बित चल रहे हैं। मामले को गम्भीरता से लेते हुए निदेशक पंचायती राज अमित कुमार सिंह ने डीपीआरओ को कारण बताओ नोटिस जारी कर सप्ताह भर के भीतर जवाब तलब किया है। डीपीआरओ को भेजे गई नोटिस में निदेशक ने आरोप लगाया है कि त्रिस्तरीय पंचायत पदाधिकारियों के पद पर रहते हुए मृत्य की स्थिति में उनके आश्रित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने के राज्य सरकार के निर्देश पर पंचायत कोष की स्थापना की गई है। समीक्षा बैठक के दौरान पाया गया है कि 16 मई तक जिले स्तर पर 11 मृतक आश्रितों के आवेदन आर्थिक सहायता के लिए लम्बित हैं। इसके लिए डीपीआरओ को कई बार निर्देशित किया गया पर लम्बित मामलों को गम्भीरता से नहीं लिया जा रहा है। निदेशक पंचायतीराज ने मामले क...