बक्सर, जुलाई 7 -- बक्सर। जिले के डीपीआरओ सह वरीय उपसमाहर्ता सौरभ आलोक का सोमवार को तबादला हो गया। उन्हें पश्चिम चंपारण के जिला पंचायती राज अधिकारी के पद पर प्रतिनियुक्त किया गया है। इससे पहले वे विशेष कार्य पदाधिकारी सहित अन्य विभागों की जिम्मेदारियों का भी निर्वहन कर चुके है। जानकारों की माने तो सौरभ आलोक का व्यक्तित्व स्वच्छ व ईमानदार अधिकारी के रूप में रहा। उनका आमलोगों के साथ मिलनसार रवैया व कार्यों में अनुशासन अन्यों से बेहतर बनाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...