पीलीभीत, अगस्त 14 -- स्वतंत्रता दिवस पर जनपद भर की ग्राम पंचायतों में तिरंगा झंडा लगाने के लिए लक्ष्य आवंटित किया गया है। इसके लिए प्रत्येक विभाग को तिरंगा झंडा वितरित किए जा रहे हैं। बुधवार को डीपीआरओ कार्यालय से ग्राम पंचायतों को तिरंगा झंडा वितरित किए गए। जिला समन्वयक हेमेंद्र देव ने सभी ग्राम पंचायतों को तिरंगा का वितरण किया। सरकारी विभागों को तिरंगा देकर लगाने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला समन्वयक अमित कुमार, नेहा सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...