देहरादून, जून 18 -- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में डीडी कॉलेज की ओर से श्याम सुंदर मंदिर पटेलनगर में चार दिवसीय निशुल्क योग शिविर का बुधवार को शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर योग विभागाध्यक्ष डॉ. मीनाक्षी कोठारी ने स्थानीय लोगों को योग प्रोटोकॉल के साथ रोगमुक्त आसन एवम् प्राणायाम के गुर सिखाए। उन्होंने बताया कि जनमानस योगाभ्यास कर किस तरह से निरोगमय जीवन जी सकता हैं उसके बारे में भी जानकारी दी जायेगी। इस मौके पर विशाल शर्मा, आचार्य गिरीश गौड, गोविंद मोहन, अवतार उनियाल, चंद्रमोहन आनंद, मनोज सूरी, भूपेंद्र चड्ढा, जोइस, रीतिका, भानुप्रिया, श्रुति, आरती, ऋतु आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...