चम्पावत, मई 5 -- पिथौरागढ़। डीडीहाट से लापता एक महिला और 12वर्षीय बच्चे को पुलिस ने ढूंढ निकाला है। सोमवार को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीते 31 मार्च को डीडीहाट में किराये के कमरे में रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने पहुंचकर तहरीर दी कि उनकी पत्नी बेटा बिना बताए कहीं चले गए हैं। काफी खोजबीन के बाद भी दोनों का कहीं कोई सुराग नहीं लग रहा है। एसपी रेखा यादव के निर्देश पर थानाध्यक्ष हरीश सिंह कोरंगा के नेतृत्व में पुलिस ने खोजबीन शुरू की। सर्विलांस की मदद से पुलिस के दोनों के देहरादून में होने की जानकारी मिली। टीम ने मौके पर पहुंचकर रायवाला देहरादून से दोनों को सकुशल बरामद किया। टीम में कांस्टेबल जगदीश, हेड कांस्टेबल हेम चन्द्र सिंह, कांस्टेबल कमल तुलेरा शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...