पिथौरागढ़, मार्च 8 -- डीडीहाट। होली पर्व को देखते हुए जिला खाद्य सुरक्षा विभाग ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। शुक्रवार को जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी आरके शर्मा के नेतृत्व में ओगला से लेकर डीडीहाट तक दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान ओगला में एक मिठाई की दुकान में टीम को 15किलो खराब मिठाई मिली। टीम ने तत्काल मिठाई नष्ट कर संबंधित के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की। यहां खाद्य सुरक्षा अधिकारी विपिन कुमार, खाद्य सहायक अर्जुन भाटिया आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...