पिथौरागढ़, अगस्त 13 -- डीडीहाट। संत नारायण स्वामी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हर घर तिरंगा अभियान के तहत रैली का निकाली गई। बुधवार को शिक्षकों ने विद्यालय परिसर से होते हुए नगर के प्रमुख मार्गों में रैली निकाली। इस दौरान प्राचार्य ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि तिरंगा सिर्फ एक झंडा नहीं, बल्कि हमारी पहचान, स्वाभिमान और स्वतंत्रता का प्रतीक है। इधर, एसएसबी 55वीं बटालियन के कमांडेंट डॉ.अतुल कुमार राय के निर्देश पर जवानों ने नगर में तिरंगा बाइक रैली निकाली। रैली का आयोजन बटालियन मुख्यालय से होते हुए डीडीहाट मार्केट तक किया गया| रैली में अधीनस्थ अधिकारियों समेत जवानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...