समस्तीपुर, मई 16 -- समस्तीपुर। डीएम रोशन कुशवाहा के निर्देश पर डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी ने गुरुवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वरिय उपसमाहर्ता स्नेहा व जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रजनीश राय भी मौजूद थे। इस दौरान डीडीसी समेत तमाम अधिकारी ओपीडी पहुंचे जहां सभी कक्षों में जाकर उन्होंने डॉक्टरों की उपस्थिति को देखा। इस दौरान रोस्टर के अनुसार डॉक्टर नागमणि राज के अनुपस्थित रहने पर डीडीसी ने सिविल सर्जन डॉक्टर एसके चौधरी को फटकार लगाते हुए सभी डॉक्टरों को समय से उपस्थित रहने का निर्देश दिया। हालांकि सूचना मिलने पर डॉक्टर नागमणि राज आधे घंटे विलंब से पहुंचे। निरीक्षण के दौरान डीडीसी के द्वारा उन्हें फटकार लगाते हुए समय से आने और सभी रोस्टर का अनुपालन करने का निर्देश दिया। सिविल सर्जन को रोस्टर का अनुपालन कराने का निर्द...