गिरडीह, मई 22 -- गांडेय। गिरिडीह उप विकास आयुक्त ने 17 मई को गांडेय प्रखंड विकास पदाधिकारी निशात अंजुम को पत्र भेजकर बरमसिया 1 पंचायत के विभिन्न गांवों में संचालित योजनाओं में अनियमितता की जांच कर रिपोर्ट 21 मई तक उपलब्ध कराने की बात कही है। बता दें कि बरमसिया 1 पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अब्बास अंसारी ने गिरिडीह उप विकास आयुक्त को पत्र लिखकर मनरेगा एक्ट की योजनाओं में मशीन का उपयोग, आम बागवानी में बिना काम किए ही राशि की निकासी और अबुआ आवास योजना में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया था। पंचायत समिति सदस्य के आवेदन के आलोक में उप विकास आयुक्त ने गांडेय बीडीओ को योजनाओं की जांच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...