चतरा, नवम्बर 13 -- सिमरिया, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य स्थापना एवं रजत जयंती के शुभ अवसर पर झारखण्ड जलछाजन योजनांतर्गत अमृत सरोवर में सौ महिलाओं का कलशयात्रा, पौधारोपण तथा रंगोली का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमे मुख्य रूप से डीडीसी अमरेंद्र कुमार सिन्हा, जिला मत्स्य पदाधिकारी मिथुन माझी,प्रखंड विकास पदाधिकारी सिमरिया चंद्र देव प्रसाद,जिला तकनीकी विशेषज्ञ ऋतु राज कुमार,बीपीओ,बीपीएम, साथ ही बीरेन्द्र कुमार सोशल एक्सपर्ट, मुखिया तथा ग्रामीणों की उपस्थिति थी। रंगोली प्रतियोगिता के उपरांत तीन श्रेष्ठ रंगोली को पुरस्कार दे के सम्मानित किया गया। तथा सभी प्रतिभागियों को सम्मान के रूप में सांत्वना पुरस्कार भी दिया गया। अंत में सभी को अल्पाहार का वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...