दरभंगा, अगस्त 25 -- जाले। जाले के आरओ सह डीडीसी स्वप्निल रविवार को मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की अद्यतन स्थिति का अवलोकन करने प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। उन्होंने वहां पुनरीक्षण कार्य को लेकर एआरओ सह बीडीओ मनोज कुमार, एआरओ सह बीपीआरओ रूपेश कुमार के साथ मतदाता सूची से संबंधित दस्तावेजों को देखा। इसके बाद ब्रह्मपुर पश्चिमी, रेवढ़ा, राढ़ी दक्षिणी, सहसपुर, जोगियारा और देवड़ा-बंधौली पंचायत में जा कर बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों का सतही स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बीएलओ को कई दिशा निर्देश भी दिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...