भभुआ, नवम्बर 7 -- ग्रामीण क्षेत्रों, बाजार एवं सार्वजनिक स्थानों पर मतदाताओं को करेंगे जागरूक जिला प्रशासन ने मतदाताओं से 75 प्रतिशत मतदान कराने का रखा है लक्ष्य (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीडीसी सूर्य प्रताप सिंह ने शुक्रवार कलेक्ट्रेट परिसर से डिजिटल मतदाता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ 11 नवम्बर को होने वाले मतदान से पूर्व जिले के ग्रामीण क्षेत्रों, बाजार एवं सार्वजनिक स्थानों पर भ्रमण कर मतदाताओं को जागरूक करेगा। रथ के माध्यम से ईवीएम, वीवीपैट की सही जानकारी, मतदान प्रक्रिया, मतदाता सुविधाओं तथा प्रत्येक एक वोट के महत्व को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया जाएगा। इस बार के विधानसभा चुनाव में जिला प्रशासन मतदान प्रतिशत को बढ़ाने को लेकर तरह-तरह की गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित कर रहा है। स्वीप ...