बेगुसराय, जून 14 -- नावकोठी, निज संवाददाता। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार ने शनिवार को हसनपुर बागर पंचायत स्थित चकमुजफ्फर मोईन का मुआयना किया। उन्होंने मोईन के पश्चिमी तट पर बसे चकमुजफ्फर गांव की रमणीक वातावरण को भी देखा तथा उसे पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की योजना के संबंध में विष्णुपुर मोईन की बनावट और गांव के बसावट की सराहना की। कहा कि नमीयुक्त भूमि संरक्षण तथा पर्यावरण संरक्षण सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस साइट के सौन्दर्यीकरण तथा पर्यटन स्थल का स्वरूप प्रदान करने का एक अद्भुत साइट है। उन्होंने मनरेगा से मिट्टी की लेवलिंग करवाने,साफ सफाई का निर्देश दिया। इसके किनारे लाइटिंग की भी व्यवस्था करवाने की बात कही तथा पर्यटन विभाग से मोईन का विकास करने तथा इसे पर्यटक स्थल के रुप में लाने का आश्वासन दिया। ...