सिमडेगा, जून 27 -- पाकरटांड़, प्रतिनिधि। डीडीसी दीपांकर चौधरी ने शुक्रवार को प्रखंड के कैशलपुर और पाकरटांड़ में मनरेगा अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में बिरसा हरित ग्राम योजना में सभी क्रियाकलाप यथा पौधों में समयानुसार खाद, पौधों के चारों ओर साफ- सफाई, इंटरक्रोपिंग आदि करने का निर्देश दिया गया। साथ ही डीडीसी के द्वारा ग्रामीणों के साथ योजना से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी ली गई। मौके पर बीडीओ, परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता सहित मुखिया, रोजगार सेवक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...