जामताड़ा, मार्च 9 -- कुंडहित, प्रतिनिधि। डीडीसी निरंजन कुमार ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्रन्तर्गत गड़जोड़ी, कुंडहित एवं खाजुरी पंचायत में विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होने तीनो पंचायतो के विभिन्न गांवों में मनरेगा के तहत संचालित बिरसा हरित ग्राम योजनाओ , सिंचाई कूप, तालाब एवं अबुआ आवास का जायजा लिया। साथ ही जलछाजन विभाग से निर्मित योजनाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होने अबुआ आवास के लाभुकों को समय से कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। वहीं संचालित बागवानियों में हो रहे कार्यों की जांच की और संबंधित कर्मियों को समय पर बागबानी के लाभुको को दवाई, फर्टिलाइजर देने का भी निर्देश दिया। सभी जगह पर कार्य संतोषजनक पाया गया। मौके पर प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...