औरंगाबाद, सितम्बर 25 -- मदनपुर, एक संवाददाता। मदनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बहुदेशीय सभागार में बुधवार को मतदाता पुनरीक्षण कार्य को लेकर बीएलओ की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता डीडीसी अनन्या सिंह ने की। इससे पहले डीडीसी ने नक्सल प्रभावित इलाकों में स्थित कनौदी और बादम बूथ का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद वे बीएलओ के साथ समीक्षात्मक बैठक में शामिल हुईं। उन्होंने निर्देश दिया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने और सुधार से संबंधित फार्म-6, 7 और 8 का शीघ्र निष्पादन किया जाए, ताकि कोई भी मतदाता छूटने न पाए। बूथों का नक्शा, रूट चार्ट और प्रतिवेदन समय पर उपलब्ध कराने को भी कहा। बीडीओ डॉ. अवतुल्य कुमार आर्य को निर्देश दिया गया कि पुनरीक्षण कार्य की नियमित समीक्षा कर शेष कार्यों को शीघ्र पूरा कराएं। डीडीसी ने कहा कि मदनपुर में मतदाता पुनरीक्ष...