बांका, जुलाई 6 -- बांका। एक संवाददाता बांका जिले के फुल्लीडुमर प्रखंड में उप विकास आयुक्त, बांका के अध्यक्षता में सभी बीएलओ सुपरवाइजर के साथ समीक्षा बैठक आयोजित किया गया । बैठक में उप विकास आयुक्त द्वारा सभी उपस्थित बीएलओ से कार्य प्रगति की जानकारी ली गई। उनके द्वारा प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों को विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत किये जा रहे कार्यों का लगातार निरीक्षण करने तथा स्वयं मतदाताओं से मिल कर उन्हें जागरूक करते हुए अपील करने का निर्देश दिया गया ताकि शत-प्रतिशत मतदाता अपना फॉर्म भर ले । बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर किए गए गणना कार्यों की समीक्षा के उपरांत उनके द्वारा सभी भरे गए गणना प्रपत्रों को अपलोड करने हेतु भी निर्देशित किया गया। सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि वे निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शत-प्रतिशत योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता...