दुमका, अगस्त 15 -- रामगढ़ , प्रतिनिधि। उप विकास आयुक्त दुमका अनिकेत सचान ने गुरुवार को रामगढ़ प्रखंड के करविंदा गांव पहुंचकर एमडीए एवं आईडीए का निरीक्षण किया। मौके पर सिविल सर्जन भी मौजूद रहे। बताते चलें कि फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम एमडीए तथा आइडीए 10 अगस्त से 25 अगस्त 2025 तक निर्धारित है। जिसमें 10 अगस्त को बूथ स्तर पर एवं 11 अगस्त से लेकर 25 अगस्त तक दवा प्रशासक घर-घर जाकर दवा खिलाएगी। दवा प्रशासक में सहिया, सेविका ,पोषण सखी एवं वालंटियर को लगाया गया है। लगातार यदि 3 साल तक फाइलेरिया की दवा डीईसी, एडवांटाजोल एवं आइथर मैक्टिन की दवा खा लें फाइलेरिया की बीमारी नहीं होगी। फाइलेरिया की दवा गर्भवती महिला अत्यंत गंभीर बीमार व्यक्ति एवं दो वर्ष से कम उम्र के बच्चे को नहीं देना है। डीडीसी दुमका अनिकेत सचान व सिविल सर्जन डॉ. कमलेश्वर प्रसाद न...