कटिहार, जनवरी 21 -- कदवा, एक संवाददाता जिला उप विकास आयुक्त कटिहार ने कदवा प्रखंड के धनगामा पंचायत में नवनिर्मित सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत जिला उप विकास आयुक्त ने पंचायत में अन्य विकास योजनाओं का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में आयुक्त प्राथमिक विद्यालय धनगामा भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कर्मियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर स्थानीय समाजसेवी चमरू यादव ने पंचायत में विद्यालय सहित अन्य आवश्यकताओं और खामियों पर ध्यान आकृष्ट कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...