बांका, अक्टूबर 9 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। विधान सभा चुनाव को लेकर डीडीसी ब्रजकिशोर लाल ने प्रखंड कार्यालय के सभागार में बेलहर, फुल्लीडूमर और चंदन प्रखंड के सेक्टर पदाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। बैठक में डीडीसी ने अधिकारियों को क्रिटल बूथों का वेरिफिकेशन करने, वेनरेबुल बूथों पर एएमएफ की स्थिति का आकलन करने और रूट चार्ट तैयार करने का निर्देश दिया। बैठक में निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, बीडीओ कुमार सौरभ, तीनों प्रखंडों के सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...