बगहा, मार्च 2 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। उप विकास आयुक्त ने बगहा दो प्रखंड में चलाई जा रही विकास योजनाओं का हाल जाना। इस दौरान डीडीसी ने बगहा दो प्रखंड के लक्ष्मीपुर रमपुरवा एवं सतपुर सोहरिया पंचायत का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ विकास योजनाओं की जांच की। साथ ही पीएम योजनाओं का भौतिक सत्यापन किया। लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत में सरकार की ओर से चलाई जा रही पीएम आवास योजना के सर्वे कार्य की समीक्षा की। इस दौरान अनुकूल प्रगति नहीं होने पर संबंधित पंचायत के आवास सहायक को फटकार लगाते हुए उनसे स्पष्टीकरण की मांग की। साथ ही साथ लाभुकों से मिलकर योजना के संबंध में आवश्यक जानकारी ली एवं इसको लेकर प्रखंड के बीडीओ को आवश्यक निर्देश दिया। इसके बाद डीडीसी ने संतपुर सोहरिया पंचायत का निरीक्षण किया।...