आरा, मई 23 -- आरा, हमारे संवाददाता। भोजपुर जिले की नई डीडीसी गुंजन सिंह (आईएएस) ने शुक्रवार को योगदान कर निवर्तमान डीडीसी डॉ. अनुपमा सिंह से प्रभार ग्रहण किया। इस दौरान नई डीडीसी का सम्मान समारोह और निवर्तमान डीडीसी की विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान निवर्तमान डीडीसी की कम अवधि में बेहतर उपलब्धि की चर्चा की गई। बता दें कि नई डीडीसी इससे पहले स्वास्थ्य विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थीं। निवर्तमान डीडीसी डॉ अनुपमा सिंह को स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर स्थानांतरण किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...