दरभंगा, सितम्बर 7 -- दरभंगा। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की निगरानी में रविवार को राजकुमारगंज में दरभंगा क्रिकेट संघ की वार्षिक आमसभा एवं चुनाव हुआ। अध्यक्ष पद पर बादल चेतन, उपाध्यक्ष विकास कुमार झा, सचिव पवन कुमार सिंह, संयुक्त सचिव बलराम झा एवं कोषाध्यक्ष पद पर आमिर फैसल निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। बीसीए की तरफ से नियुक्त चुनाव पर्यवेक्षक देवराज कुमार एवं निर्वाचन पदाधिकारी अधिवक्ता मनोज कुमार झा ने उपरोक्त पदाधिकारियों के निर्वाचन की घोषणा करते हुए उन्हें निर्वाचन प्रमाणपत्र सौंपा। निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार झा के अनुसार इन सभी पांच पदों के लिए सिर्फ एक-एक अभ्यर्थी ने ही नामांकन पर्चा भरा। सभी के नामांकन दुरुस्त पाए जाने के बाद सबों को निर्वाचित घोषित करते हुए उन्हें निर्वाचन प्रमाणपत्र सौंप दिया गया। बता दें कि सत्र 2025-28 के लिए...