गोरखपुर, नवम्बर 22 -- गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में नशामुक्त भारत अभियान के तहत शनिवार को तम्बाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान विषय पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण (डीएसडब्लू) एवं मनोविज्ञान विभाग की पूर्व अध्यक्ष प्रो. अनुभूति दूबे ने तम्बाकू एवं नशे के मानसिक, सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी दुष्प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की। डॉ. मनीष सिंह ने प्रतिभागियों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. सत्यपाल सिंह, डॉ. श्री प्रकाश सिंह, विनीत सिंह, राजेन्द्र मौर्य आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...