गोरखपुर, अगस्त 8 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रवेश 2025-26 के दूसरे चरण की ऑनलाइन काउंसिलिंग की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। विश्वविद्यालय के सूचना प्रभारी ने बताया कि पहले चरण में परास्नातक की अधिकांश सीटें भर चुकी हैं। बीए को छोड़कर शेष स्नातक पाठ्यक्रमों में भी ज्यादातर सीटों पर प्रवेश हो चुका है। दूसरा चरण अंतिम चरण होगा इसलिए अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए, अब चॉइस लॉकिंग और काउंसिलिंग की प्रक्रिया 10 अगस्त तक जारी रहेगी। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक दूसरे चरण की काउंसिलिंग में भाग नहीं लिया है, वे 10 अगस्त तक अपनी पसंद भर सकते हैं और चॉइस लॉक कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...