गोरखपुर, नवम्बर 20 -- गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। राजभवन के निर्देश पर कॉन्क्लेव का विषय 'इंटिग्रेशन आफ इंडियन नालेज सिस्टम इन हायर एजुकेशन' होगा। एक दिन के कॉन्क्लेव में पूर्वांचल के जाने-माने लोग विषय पर चर्चा करेंगे। आयोजन में विषय के विशेषज्ञ भी चर्चा के लिए आमंत्रित किए जाएंगे। यह जानकारी कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने दी। इसी क्रम में गोरखपुर विश्वविद्यालय में भी कॉन्क्लेव का आयोजन होगा। जल्द इस आयोजन की तिथि की घोषणा की जाएगी। कॉन्क्लेव में विषय पर मंथन के बाद निकले तथ्यों से राजभवन को अवगत कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...