गोरखपुर, जून 23 -- गोरखपुर। गोरखपुर विश्वविद्यालय के ललित कला एवं संगीत विभाग के शोध छात्र मनिंद्र साहनी और उनके सहयोगी छात्र सनी निषाद, अनमोल द्विवेदी और उदय चौहान की ओर से स्वामी विवेकानंद वाटिका में बनाया गया म्यूरल आकर्षण केंद्र बना हुआ है। छात्रों ने यह म्यूरल ललित कला विभाग के आचार्य डॉ. गौरी शंकर चौहान और डॉ. प्रदीप साहनी के निर्देशन में बनाया है। कुलपति प्रो. पूनम टंडन के निर्देशन में विश्वविद्यालय में योग वाटिका का निर्माण कराया गया है। योग वाटिका में विद्यार्थियों के बैठने, खाली समय में अध्ययन तथा योग साधना के लिए उपयुक्त माध्यम दिए गए हैं। कलाकारों के उत्कृष्ट कार्य पर कुलपति, अधिष्ठाता कला संकाय प्रो. राजवंत राव, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अनुभूति दुबे, डॉ. सत्यपाल सिंह, डॉ. अमोद कुमार राय, ललित कला एवं संगीत विभाग की विभागा...