गोरखपुर, जुलाई 4 -- गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने प्रशासनिक कार्यों में व्यवधान न उत्पन्न हो इसके लिए आदेश जारी किया है। प्रो. टंडन ने निर्देशित किया है कि किसी भी अधिकारी या शिक्षक को कार्यस्थल छोड़ने से पूर्व ऑनलाइन स्टेशन लीव पोर्टल पर आवेदन करना होगा और भौतिक पत्र के माध्यम से यह सूचित करना होगा कि उनकी अनुपस्थिति में कार्यभार किसे सौंपा गया है। ऐसे में अब कुलपति की पूर्व स्वीकृति लेते हुए नियमानुसार अपना कार्य-भार सौंप कर ही कार्य स्थल छोड़ा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...