गोरखपुर, दिसम्बर 15 -- गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय में वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सेवानिवृत्त उप महानिरीक्षक (स्टाम्प एवं पंजीयन) शुएब अहमद अब्बासी ने कुलपति प्रो. पूनम टंडन से शिष्टाचार भेंट की। अब्बासी ने इसी विश्वविद्यालय से लगभग 51 वर्ष पूर्व विधि में स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी। भेंट के दौरान अब्बासी ने प्रो. पूनम टंडन के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके कुशल मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है और शैक्षणिक, शोध तथा प्रशासनिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कर रहा है। विधि विभाग के गौरवशाली अतीत एवं उसकी शैक्षणिक परंपराओं पर भी विस्तृत चर्चा हुई। साथ ही विभाग के भविष्य की संभावनाओं, गुणवत्तापूर्ण विधिक शिक्षा, अनुसंधान तथा समाजोपयोगी पहलुओं पर विचार-विमर्श किया...