नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। हरि नगर स्थित डीडीयू अस्पताल की इमरजेंसी में शनिवार रात एक विदेशी मरीज की महिला तीमारदार ने ड्यूटी पर मौजूद महिला डॉक्टर से अभद्रता कर दी। रेजिडेंट डॉक्टरों का आरोप है कि उसने इमरजेंसी में जमकर हंगामा किया और महिला रेजिडेंट डॉक्टर से हाथापाई भी की। इस वजह से अस्पताल की इमरजेंसी में करीब आधा घंटा दूसरे मरीजों का भी इलाज प्रभावित हुआ। बताया जा रहा है कि इलाज में देरी व लापरवाही का आरोप लगाते हुए मरीज की तीमारदार ने यह हंगामा किया। रेजिडेंट डॉक्टरों ने इस घटना के बाद एक बार फिर अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं। रेजिडेंट डॉक्टरों का कहना है कि विदेशी मरीज की महिला तीमारदार ने डॉक्टर के पैर पर व्हील चेयर चढ़ा दी और फिर मारने का भी प्रयास किया। घटना के वक्त मौके पर निजी ...