बिजनौर, सितम्बर 1 -- बिजनौर। दयावती धर्मवीरा पब्लिक स्कूल बिजनौर में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया तथा साथ ही विद्यालय की प्रबंधिका व सांसद मुरादाबाद रुचिवीरा का जन्मदिवस मनाया गया। सोमवार को कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रूचि वीरा स्कूल प्रबंधिका एवं सांसद मुरादाबाद, स्वाति वीरा महाजन सदस्या वीरा चैरिटेबिल सोसायटी, सबा खान, प्रवीण गुप्ता कोषाध्यक्ष डीडीपीएस बिजनौर, प्रधानाचार्य राजीव थॉमस एवं स्कूल हैडमिस्ट्रेस एस्तर रुद्रा द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। प्रधानाचार्य राजीव थॉमस ने सांसद रूचि वीरा को उनके जन्मदिन की बधाई दीं। स्कूल प्रधानाचार्य राजीव थॉमस के निर्देशन में विद्यालय के विभिन्न पदों के लिए विद्यार्थियों द्वारा चयनित हैड बॉय, हैड गर्ल एवं कक्षा प्रतिनिधियों को बैज लगाकर अलंकृत किया गया। स्कूल है...