गिरडीह, जुलाई 21 -- देवरी, प्रतिनिधि। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रमेश वर्मा ने सिविल सर्जन एवं पेयजल स्वच्छता विभाग के अधिकारियों के नाम पत्र प्रेषित कर ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लीचिंग पाउडर एवं डीडीटी के छिड़काव की मांग की है। उन्होंने रविवार को कोदंबरी चौक के पास पत्रकारों को बताया कि बरसात के मौसम में देवरी, जमुआ, राजधनवार, तिसरी समेत जिले भर के ग्रामीण इलाकों में अवस्थित नाले, कच्ची सड़क, घर के आंगन में गंदा पानी जमा हो गया है। वहीं कुआं का पानी भी खराब हो गया है। जिससे क्षेत्र में मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है। जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। उन्होंने सहिया एवं जलसहियाओ एवं अन्य कर्मियों के माध्यम से डीडीटी का छिड़काव करने एवं कुआं में बलीचिंग पाउडर देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...