प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 21 -- लक्ष्मणपुर, हिन्दुस्तान संवाद। डीडीओ केएन पांडेय ने सोमवार को देवली ग्राम पंचायत में स्थित गोशाला का निरीक्षण कर हकीकत जानी। उन्होंने गोशाला में संरक्षित गोवंशों के लिए पेयजल, चूनी, चोकर व भूसा के साथ हरे चारे की उपलब्धता की जानकारी ली। बाउंड्रीवॉल की जाली को और व्यवस्थित करने के लिए निर्देशित किया। इसके बाद गोशाला के रजिस्टर, सिंक वार्ड, साफ सफाई, केयर टेकरों को मिलने वाले मानदेय के बारे में जानकारी ली और गोवंशों की संख्या पूछी। इस दौरान दौरान प्रधान प्रतिनिधि मनोज सिंह ने गोशाला संचालन की बकाया धनराशि के भुगतान की मांग की। डीडीओ ने शासन को पत्र भेजने का आश्वासन दिया। इस मौके पर बीडीओ सत्यदेव यादव, पशु चिकित्सक डॉ. सुनील मिश्र, पंचायत सचिव आलोक पांडेय, रोजगार सेवक मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...