प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 24 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शासन के आदेश की अवहेलना करने पर आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा निदेशालय की निदेशक साधना श्रीवास्तव ने जिला विकास अधिकारी कार्यालय के लेखाकार मो. शहजाद को निलंबित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति की है। निदेशक ने अपर निदेशक को जांच अधिकारी नामित कर रिपोर्ट मांगी है। विकास भवन स्थित जिला विकास अधिकारी कार्यालय में तैनात लेखाकार मो. शहजाद का तबादला शासन ने 15 जून को गैर जनपद के लिए कर दिया था। निर्धारित अवधि के अंदर नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण नहीं करने पर शासन ने नोटिस भेजकर चेतावनी दी थी। बावजूद इसके लेखाकार ने नवीन स्थल पर कार्यभार ग्रहण नहीं किया। समीक्षा में लेखाकार के मनमाने रवैए की जानकारी होने पर आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा निदेशालय की निदेशक साधना श्रीवास्तव ने लेखाकार क...