नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नरायणा गांव का रास्ता डीडीए द्वारा बंद किए जाने को लेकर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली सरकार और डीडीए पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आप के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने शनिवार को प्रेसवार्ता में कहा कि दिल्ली की भाजपा सरकार के अधीन डीडीए ने दलित समाज का रास्ता रोक दिया है। दुर्गेश पाठक ने कहा कि विधायक रहते उन्होंने कई बार डीडीए के उपाध्यक्ष से रास्ता खोलने की मांग की थी, लेकिन इसके बजाय वहां दीवार खड़ी कर दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले छह महीने से सरकार ने गांव में पानी की आपूर्ति भी बंद कर दी है। पाठक ने मुख्यमंत्री से अपील की कि वे डीडीए को तुरंत रास्ता खोलने का निर्देश दें। उन्होंने बताया कि डीडीए अधिकारियों ने पहले रास्ता देने का भरोसा दिया था, लेकिन बाद में उ...