रामनगर, नवम्बर 28 -- रामनगर। भाजपा नेता विपिन कांडपाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने हल्द्वानी में सांसद अजय भट्ट से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को दिए गए ज्ञापन में उन्होंने बताया कि लोग अपना निजी आवास या गोशाला बना रहे हैं, उसमें भी विकास प्राधिकरण नोटिस दे रहा है, जो कि गलत है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर कोई व्यावसायिक गतिविधियां व रिजॉर्ट बनता है। उसमें प्राधिकरण नक्शा पास करता है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन विकास प्राधिकरण की ओर से लोगों को लगातार परेशान करना गलत है। सांसद अजय भट्ट ने कहा कि वह जल्द ही इस मामले में मुख्यमंत्री से वार्ता करेंगे। इस मौके पर मयंक अधिकारी, कैलाश चंद तिवारी, मोहन चंद तिवारी, अनिल कंबोज, पीतांबर तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...