नई दिल्ली, मई 20 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्लीवालों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की 7,500 फ्लैटों की अपना घर आवास योजना 2025 शुरू हो गई। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मंगलवार को इस योजना को लॉन्च किया। इस योजना के लिए फ्लैटों की बुकिंग प्रक्रिया डीडीए की वेबसाइट पर 27 मई दोपहर से शुरू हो रही है। यह योजना 26 अगस्त को समाप्त हो जाएगी। डीडीए प्रशासन ने पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर यह आवास योजना लॉन्च की है। इसमें सिरसपुर में 564 एलआईजी फ्लैट, लोकनायकपुरम में 150 एलआईजी फ्लैट और 95 एलआईजी फ्लैट शामिल हैं। बाकी सभी फ्लैट नरेला के विभिन्न सेक्टरों में उपलब्ध हैं। जिसमें ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी फ्लैट शामिल हैं। ईडब्ल्यूएस फ्लैटों की बुकिंग के लिए 50 हजार रुपये, एलआईजी के लिए एक लाख रुपये, एमआईजी के...