कटिहार, जुलाई 9 -- मनसाही,एक संवाददाता नाबार्ड के डीडीएम अमित कुमार एवं एसजेभीएस संस्था के केशव रंजन ने मंगलवार को आरसेटी मनसाही पहुंचे और आरसेटी में चल रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम का जायजा लिया। उन्होंने ने ब्यूटी पार्लर कोर्स रहे महिलाओं का मनोबल बढ़ाते हुए एक कदम रचनात्मक परिवर्तन की ओर बढ़ाने की अपील की। डीडीएम ने कहा कि प्रशिक्षण लेने वाले सभी प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण समाप्ति के बाद प्रमाण पत्र दिए जाएंगे और वह इस प्रशिक्षण का लाभ घर बैठे आय बढ़ाने के लिए कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिन महिलाओं को स्वरोजगार करने के लिए ऋण की जरूरत पड़ेगी उन्हें बैंक के माध्यम से तय नियम के अनुसार ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन डीएसटी पूजा कुमारी दास कर रही थी। जबकि मौके पर आरसेटी के निदेशक प्रणय चंद्र चौधरी, विजय कुमार, प्रशांत कुमार,प्रि...