नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) ने जनवरी सत्र के लिए पीएचडी प्रवेश 2025-26 की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इंजीनियरिंग, प्रबंधन और मानविकी सहित 18 विभागों में कुल 200 रिसर्च सीटें निकाली गई हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी 7 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार प्रवेश परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। लिखित परीक्षा के बाद संबंधित विभाग साक्षात्कार करेंगे, जिसके आधार पर अंतिम चयन होगा। अभ्यर्थियों के पास संबंधित विषय में बैचलर डिग्री में 75 प्रतिशत अंक और मास्टर डिग्री में 55 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। नेट और जेआरएफ योग्यता और शोध अनुभव वालों को प्राथमिकता मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...