गुमला, नवम्बर 29 -- गुमला। सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने शनिवार को गुमला थाना के सामने व्यापक वाहन जांच अभियान चलाया। डीटीओ ज्ञान शंकर जायसवाल और थाना प्रभारी महेंद्र करमाली की टीम ने अचानक मुख्य मार्गों पर घेराबंदी कर यातायात नियम उल्लंघनकर्ताओं पर कड़ी कार्रवाई की। अभियान में 160 चालकों को पकड़ा गया और Rs.2.25 लाख का जुर्माना वसूला गया। बिना हेलमेट,सीट बेल्ट, ट्रिपल राइडिंग, तेज गति, बगैर लाइसेंस-इंश्योरेंस, ओवरलोडिंग और प्रेशर हॉर्न जैसे मामलों पर विशेष कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...