साहिबगंज, मई 4 -- उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र मोहनपुर चौक व उधवा चौक के आसपास शनिवार की सुबह डीटीओ मिथिलेश कुमार चौधरी ने चार बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया है। जानकारी के अनुसार डीटीओ ने अवैध खनन व परिवहन के आरोप में चारों ट्रैक्टर को पकड़कर आवश्यक कागजात की मांग की। उन्होंने बताया कि तत्काल कोई भी चालक बालू के चालान व गाड़ी के कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। डीटीओ ने राधानगर थाना पुलिस को बुलाकर चारों ट्रैक्टर को जब्त कर सौंप दिया। डीटीओ मिथलेश कुमार चौधरी ने बताया कि सभी जब्त ट्रैक्टरों को राधानगर थाना में रखा गया है।वाहन मालिकों पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...