साहिबगंज, फरवरी 22 -- बरहड़वा, प्रतिनिधि। जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में ओवरलोड वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने के उद्देश्य से थाना क्षेत्र के फूटानी मोड़ में शुक्रवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया । वाहन जांच अभियान में कुल 20 छोटी बड़ी वाहनों की जांच की गई। एक वाहन से जुर्माना वसूला गया। सात वाहनों को जब्त किया गया । चेकनाका पार करने वाले वाहनों से संबंधित कागजात की जांच की गई। मौके पर चेकनाका मजिस्ट्रेट,जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, आईटी सहायक राजहंस आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...