गुमला, जून 19 -- गुमला। डीटीओ राकेश कुमार गोप की अगुवाई में गुरूवार को जिला मुख्यालय के दुंदुरिया में वाहन चेकिंग सह सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। परिवहन व सड़क सुरक्षा की टीम के संयुक्त अभियान में 175से अधिक वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा व ट्रैफिंक के नियम-कायदों की जानकारी के साथ-साथ उन्हें इसकी अनुपालन सुनिश्चत करने को लेकर प्रेरित-सजग किया गया। इस दौरान वाहन चालकों को गुड सेमेरिटन के बारे में सजग किया गया। और बताया गया है कि सड़क हादसे के उपरांत गोल्डेन ऑवर में घायल व्यक्ति की सहायता करने वालों को दो हजार के प्रोत्साहन राशि के साथ प्रशस्ति पत्र देने का प्रावधान तय है। उन्हें हिट एंड रन मामलों को लेकर सजग किया गया। अज्ञात वाहन से हादसे मे मृत्यु पर परिजनों को मिलने वाले दो लाख व गंभीर रूप से जख्मी के सूरत में 50हजार की क्षतिपूर...