गिरडीह, सितम्बर 25 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। जिला परिवहन पदाधिकारी और बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से मंगलवार देर रात मोटर अधिनियम की अवहेलना के आरोप में छह वाहनों को जब्त किया है। परिवहन विभाग द्वारा जब्त वाहनों को बेंगाबाद थाना में पुलिस निगरानी में रखी गई है। बताया जाता है कि बेंगाबाद मधुपुर, बेंगाबाद गिरिडीह एन एच पथ एवं बेंगाबाद चतरो मुख्य पथ पर मंगलवार देर रात जिला परिवहन पदाधिकारी स्थानीय पुलिस के सहयोग से क्षमता से अधिक वजन लेकर परिवहन करते वाहनों को जब्त किया गया है। जब्त वाहनों में कई लोगों के पास वाहन से संबंधित कागजात नहीं रहने तथा वाहन से छड़ बाहर भी निकला हुआ था। बताया जाता है कि वाहन से बाहर छड निकले रहने पर मोटर अधिनियम की अवहेलना मानी जाती है। आते जाते वाहनों एवं राहगीरों को इससे दुर्घटना होने की...