गोरखपुर, मई 31 -- गोरखपुर। जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ), जिला कुष्ठ रोग अधिकारी (डीएलओ) और जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. गणेश यादव शनिवार को प्रशासनिक दायित्व से सेवानिवृत्त हो गए। इससे पहले उन्होंने बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंच एड्स नियंत्रण कार्यक्रम और कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम को मजबूत करने के संबंध में बैठक की। दिव्यांग कुष्ठ रोगियों से मिल कर उन्हें विशेष एमसीआर चप्पल वितरित किया। कार्यकाल के आखिरी दिन डॉ गणेश यादव ने अपील की कि कुष्ठ, टीबी और एचआईवी का लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...