गिरडीह, अगस्त 26 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ के नामचीन निजी विद्यालय में पढ़नेवाले बच्चे भगवान भरोसे हैं। विद्यालयों के कुप्रबंधन के कारण इन विद्यालयों में पढ़नेवाले बच्चों पर खतरा मंडराता रहता है। पिछले पखवारे ही संत जोसफ पब्लिक स्कूल की बस का ब्रेक फेल हो जाने से दर्जनों बच्चे बाल-बाल बच गए थे। गौरतलब हो कि इस ख़बर को हिंदुस्तान ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। बस में क्षमता से ज्यादा बच्चे सवार थे। मिर्जागंज घना बाजार होने के कारण बस की स्पीड कम थी और बस एक बाइक को ठोकर मारते हुए रुक गई थी। बाजार में भगदड़ सी मच गई थी। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बिजय चौरसिया के द्वारा उपायुक्त को सूचित करने पर जमुआ थाना प्रभारी पहुंचकर स्कूल के बच्चों को उनके गंतव्य तक भेजने में मदद की थी। शुक्रवार को उपायुक्त के निर्देश पर डीटीओ संत जोसेफ विद्यालय पहुंचकर उनक...